अंबाला में मिला कोरोना का पॉजिटिव, हरियाणा में कुल पीड़ित हुए 21, अब तक छह हुए ठीक

हरियाणा के फरीदाबाद और अंबाला में कोरोना वायरस का एक-एक और मरीज सामने आया है। जिसके बाद प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव के 21 मामले सामने आ चुके हैं। अच्छी बात यह कि प्रदेश में कोरोना ग्रस्त छह मरीज अब ठीक भी हो चुके हैं। जिन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है। पड़ोसी राज्य पंजाब की अपेक्षाकृत हालांकि हरियाणा में अभी तक मामले कम ही हैं, लेकिन उसके बावजूद भी हरियाणा सरकार कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या न बढ़े, इसके लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही है।


शुक्रवार को हरियाणा में कोरोना का कोई केस पॉजिटिव दर्ज नहीं हुआ था। शनिवार को फरीदाबाद का एक और मरीज पॉजिटिव आया है। अभी तक हरियाणा में 10 मरीज गुरुग्राम के, 3 फरीदाबाद के, 4 पानीपत के, 1 सोनीपत, 1 पंचकूला, एक अंबाला  व 1 पलवल का कोरोना पॉजिटिव आ चुका है।

प्रदेश में इस वक्त 11904 मरीज ऐसे हैं, जिन्हें मेडिकल सर्विलांस के दायरे में रखा गया है। जबकि 248 लोग ऐसे हैं जिन्हें लेकर सरकार ज्यादा चिंतित है। ये वे लोग हैं जो पॉजिटिव आ चुके कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आ चुके हैं। 185 संदिग्ध मरीजों का इलाज अस्पताल में भर्ती कर चल रहा है। जबकि 645 मरीज पिछले 28 दिन से मेडिकल निगरानी में है। 574 में से 430 सैंपल नेगेटिव आ चुके हैं। जबकि 126 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।