भूखे लोगों को देखा तो मदद के लिए रिया ने दान कर दी गुल्लक

कोरोना वायरस के चलते प्रभावित हो रहे लोगों को देखकर 11वीं की छात्रा रिया राणा का दिल पसीज गया। संकट की इस घड़ी में छात्रा ने अपनी गुल्लक इनकी मदद के लिए दे दी। हमीरपुर जिले के बिझड़ी की रिया के इस कार्य की हर ओर प्रशंसा हो रही है।


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली रिया राणा पुत्री महेंद्र सिंह राणा ने हिमाचल में प्रवासियों की हालत देख अपनी गुल्लक पंचायत के उपप्रधान संजय शर्मा को भेंट कर दी। रिया ने बताया कि इस गुल्लक में वह पिछले एक साल से पैसे डाल रही हैं।